मेरा नाम मीनाक्षी है मैं फरीदाबाद की रहने वाली हूं, मैं कॉलेज की पढ़ाई कर रही हूं, मुझे घूमने का पहले से ही बहुत शौक है इसलिए मैं कभी भी कोई टूर मिस नहीं करती, हमारी कॉलोनी के लोग काफी बार घूमने के लिए जाते हैं मैं हमेशा ही उन लोगों के साथ घूमने के लिए चली जाती हूं। एक बार मेरे चाचा के लड़के की शादी थी वह लोग जयपुर में ही रहते हैं और उन्हें जयपुर में रहते हुए काफी वर्ष हो चुके हैं इसीलिए उन्होंने जयपुर में ही सारा कुछ अरेंजमेंट किया था, मेरे पापा मम्मी कहने लगे कि चलो इस बहाने हम लोग जयपुर भी घूम आएंगे। मैंने भैया के साथ भी काफी वक्त से समय नहीं बिताया है। मेरे पापा कहने लगे इस बार मैं ऑफिस से जल्दी छुट्टी ले लूंगा और हम लोग 15, 20 दिनों तक जयपुर में ही रहेंगे, मैंने पापा से कहा यह तो बहुत अच्छी बात है, कम से कम इस बहाने हम लोग घूम भी लेंगे और चाचा, चाची के साथ समय भी बिता लेंगे। मैं भी काफी समय से जयपुर जाने की सोच रही थी, मैंने ही सारे टिकट करवा दिए, पापा ने मुझे उसके पैसे भी दे दिए थे, हम लोग ट्रेन से ही जयपुर गए। जब हम लोग जयपुर पहुंचे तो हमारे पास क...